{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana Karnal Cyclothon Rally Update: हरियाणा के इस जिले में अब हर मंगलवार होगा कार फ्री डे! CM ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या है पूरी खबर

 
Haryana Karnal Cyclothon Rally Update: शुक्रवार को करनाल के NDRI चौक से हरियाणा के CM मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिख दी है। बता दें कि नशा मुक्ति के नाम पर ये साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस यात्रा के लिए गुरुवार को ही करनाल पहुंच गए थे। इस दौरान CM हरी झंडी दिखने के बाद PWD रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे। यहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया। हर मंगलवार को अब से करनाल में कार फ्री डे मनाया जाएगा। अब हर मंगलवार को सभी सरकारी अधिकारी भी साइकिल पर ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि अगर मैं खुद भी करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा किया करुंगा।