{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana Electricity Bill News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर! पर्ची का होगा झंझट खत्म, अब ऐसे भरें जायेंगे बिल

 
Haryana Electricity Bill News: हरियाणा में अब बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को नई फैसिलिटीज देने का प्लान बनाया है। जिसमें UHBVN ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को ई- मेल के जरिए बिल भेजा जाएगा , इससे घर बैठे बिल का भुगतान किया जा सकेगा। UHBVN ने कहा कि लोगों को लाइनों में लगकर परेशानी का न सामना करना पड़े इस वजह से यह बदलाव किया गया है। ई-मेल से बिल भेजने की सुविधा  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के एसडीओ रामप्रसाद ने कहा कि व्यावसायिक उपभोक्ताओं को ई-मेल से बिल भेजने की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन अब घरेलू उपभोक्ताओं को भी इसका जल्द ही लाभ मिलेगा। वहीं, उपभोक्ताओं का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जल्द ही उपभोक्ताओं के बिजली बिल ई- मेल पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। यह भी मिलेगी सुविधा बता दें यह सुविधा सबसे पहले हरियाणा के रोहतक, सोनीपत और झज्जर सहित 10 जिलों जो निगम से संबंधित है वहां के उपभोक्तओं मिलेगी। इसमें खास बात यह भी है यदि किसी क्षेत्र में विद्युत दोष व अन्य कारणों से बिजली गुल होती है तो इसकी भी सुचना एक से प्राप्त होगी कि किस कारण से लाइट गई है। ऐसे भरा जायेगा बिल बिल के लिए पहले आपको ईमेल से भेजा जाएगा, साथ ही बिल भरने का लिंक भी दिया जाएगा। उपभोक्ता को इस लिंक पर क्लिक कर भुगतान करना होगा। इसके बाद वहां पर बिल भुगतान का आपको ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके बाद आपको भुगतान के लिए यूपीआई जैसे ऑप्शन सेलेक्ट करके बिल का भुगतान करना होगा। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।