Haryana Election: हरियाणा में आज से चुनाव अभियान का आगाज करेंगी सुनीता केजरीवाल, साथ ही बीजेपी को कही इतनी बड़ी बात
Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी व आप नेता सुनीता केजरीवाल भी पंचकूला में चुनावी हुंकार भरेंगी। यहां वह केजरीवाल की गारंटियों की घोषणा करेंगी।
साथ ही आज से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के आप सांसद संजय सिंह व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
. पार्टी ने दावा किया कि राज्य में लोग बदलाव चाहते हैं और बड़ी उम्मीद से उसकी ओर देख रहे हैं. सुशील गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी विधानसभा क्षेत्रवार 45 बैठकें आयोजित करेगी.
वहीं सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके आंदोलन को कुचलने के लिए लाठी, आंसू गैस आदि सभी हथकंडे अपनाए. सुशील ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.
वहीं आपको बता दें AAP ने हरियाणा में कई चुनाव लड़े हैं, लेकिन उसने अभी तक चुनावी सफलता का स्वाद नहीं चखा है। मई में हुए लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल से हार गए थे।