{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana Assembly Elections : आज होगा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान!  चुनाव आयोग करेगा प्रेस कांफ्रेंस

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग आज  दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमे चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा।
 

Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग आज  दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमे चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। प्रदेशभर में इस घोषणा को लेकर बेसब्री से इंतजार हैं। 

पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार कुछ नए मुद्दे भी उभर कर सामने आ सकते हैं, जिनमें किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी, और राज्य के विकास की गति प्रमुख हैं। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाला है, और सभी प्रमुख दल इस पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए हैं। 

इस सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होगा। समय से पहले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। CM नायब सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय और टॉप ब्यूरोक्रेसी को अलर्ट कर दिया है। यही वजह है कि CMO के ऑफिसर्स देर रात तक काम कर रहे हैं।