Haryana Assembly Elections: BJP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, इन मंत्रियों के कटे टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है
Sep 10, 2024, 15:58 IST
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों का एलान किया है। पार्टी ने गनौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया गया है। इसके अलावा राई सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का टिकट कट गया है। उनकी जगह कृष्णा गहलावत को टिकट मिला है।
BJP ने 2 मुस्लिम कैंडिडेट भी उतारे हैं. फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद पर दांव लगाया गया है. पुन्हाना से एजाज खान को टिकट मिला है. जबकि मुस्लिम बहुल नूंह सीट से हिंदू नेता संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.