{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryana Accident News : हरियाणा में भीषण हादसा, चलती कार में लगी आग, जिंदा जला चालक

 हरियाणा के नारनौल में दर्दनाक हादसा हो गाया। जहां नजदीकी गांव कादीपुर के पास सेंट्रो गाड़ी में आग लग गई।
 

Haryana Accident News : हरियाणा के नारनौल में दर्दनाक हादसा हो गाया। जहां नजदीकी गांव कादीपुर के पास सेंट्रो गाड़ी में आग लग गई। आग लगने से गाड़ी चालक जिंदा जल गया। घटना आज सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु क दी।

 मिली जानकारी के अनुसार एनएच 152 डी पर गांव कादीपुरी के पास फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक सेंट्रो कर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। गाड़ी चालक सिंघाना के पास हिरवा गांव निवासी कमल किशोर किसी काम से नांगल चौधरी से रेवाड़ी की तरफ जा रहा था।

सुबह करीब 4:30 बजे वह कादीपुरी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसकी सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने जब कार में आग लगी देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया।

इसके बाद दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कमल किशोर गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया था। गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन करके इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे। मृतक का शव नारनौल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया।