{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Extramarital Love Affiar: हरियाणा में प्रेमी संग फरार हुई 3 बच्चों की मां, जानें क्या है पूरा मामला?

 
Extramarital Love Affiar: हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे से एक महिला को उसके ससुराल से प्रेमी भगा ले गया। महिला 3 बच्चों की मां है। यूपी के शामली जिला से आकर युवक बहला-फुसला कर महिला को अपने संग भगा ले गया। जिसकी शिकायत महिला के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक समेत एक महिला को नामजद कर केस दर्ज किया है। पुलिस महिला व आरोपियों की तलाश कर रही है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह गांव गढ़ी बेसिक का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी बहन की शादी करीब 9 साल पहले सनौली खुर्द गांव में हुई थी। वह 3 बच्चों की मां है। 22 नवंबर की शाम करीब 6 बजे आशु निवासी पलटेडी जिला शामली UP उसे शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। वह उसे सनौली खुर्द गांव से भगा ले गया है। उसकी बहन को भगाने में मदद करने में नगमा पत्नी महबूब भी शामिल है।