{"vars":{"id": "116879:4841"}}

हरियाणा में चुनाव से पहले JJP के 4 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल, टिकट को लेकर बना हुआ है सस्पेंस

 
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने खेमों को मजबूत करने में जुटे हैं। खबर है कि जजपा के 4 विधायक बीजेपी जाॅइन कर सकते हैं। बता दें कि चुनाव के ऐलान के अगले ही दिन जजपा के एक-एक कर 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में उनके बीजेपी जाॅइन करने के फैसले से जजपा की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं बीजेपी इससे गदगद है।

बता दें कि 17 अगस्त जजपा विधायक ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, अनूप धानक और रामकरण कला ने इस्तीफा दे दिया था। टोहाना सीट से विधायक देवेंद्र बबली तो खट्टर की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनके अलावा अनूप धानक भी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

बीजेपी को कितना फायदा?
जजपा सूत्रों की मानें तो ये सभी विधायक किसी और से पार्टी से उनके साथ आए थे लेकिन चुनाव से पहले उनका दल-बदलना जनता को रास नहीं आएगा ऐसे में अगर बीजेपी उनको टिकट देती है तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अगर इसको बीजेपी के नजरिए से देखते हैं तो वे इन विधायकों को टिकट देने की शर्त पर पार्टी में शामिल नहीं कर रहे हैं। पार्टी इस बार दल-बदलुओं को टिकट देने पर सभी पहलुओं पर विचार करेगी।

बीजेपी को मिली थी करारी हार
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कई दल-बदलुओं को टिकट दिए थे। नतीजन पार्टी वे सभी सीटें हार गईं जहां पर पैराशुट उम्मीदवारों को उतारा गया। बीजेपी को यूपी, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और बंगाल में नुकसान इसलिए ही हुआ था। ऐसे में बीजेपी अगर इन विधायकों को पार्टी में टिकट देने की शर्त पर शामिल नहीं करने वाली है। ऐसे में हो सकता है कि सभी दल-बदलू चुनाव से पहले एक बार फिर पाला बदल लें।

1 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में अभी कई पार्टियों के नेता इधर-उधर होंगे। ऐसे में यह देखने वाली बात होंगी कि जनता दल-बदलू उम्मीदवारों को किस नजरिए से देखती है और क्या वे पार्टी बदलने के बाद भी चुनाव जीत पाएंगे।