{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, भाइयों को राखी बांधने का ये होगा सही समय, यहां जान ले पूरी डिटेल्स

 
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र रिश्‍ता माना जाता है। यह त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर इस पर्व को मनाया जाता है। लकिन इस बार इस आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कयुँकि इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्‍त हो है। रक्षाबंधन पर अधिक बार ऐसा होता है कि भद्रा लग जाती है और भाई-बहन के इस त्‍योहार पर में विघ्‍न पड़ती है। इस बार भी ऐसा है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है। चलिए जानते हैं इस साल रक्षाबंधन कब है, मुहूर्त और भद्रा काल समय... भद्रा को ज्‍योतिष में माना जाता है अशुभ  ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया पड़ रहा है। शास्‍त्रों के अनुसार, सूर्य की पुत्री भद्रा को ज्‍योतिष में बहुत ही अशुभ माना जाता है। भद्रा का साया रक्षाबंधन पर होने की वजह से बहनें भद्रा के दौरान राखी नहीं बांधती हैं। पौराणिक मान्‍यता रक्षाबंधन पर भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है।ऐसा कहा जाता है कि लंकापति रावण की बहन ने भद्राकाल में ही उनकी कलाई पर राखी बांधी थी और एक वर्ष के अंदर उसका विनाश हो गया था। ऐसा कहा जाता है कि भद्रा शनिदेव की बहन थी। भद्रा को ब्रह्मा जी से यह श्राप मिला था कि जो भी भद्रा में शुभ या मांगलिक कार्य करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा । रक्षाबंधन 2023 का शुभ मुहूर्त
  • सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आरंभ- 10 बजकर 58 मिनट से (30 अगस्त 2023)
  • पूर्णिमा तिथि समापन- सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर (31 अगस्त)
  • रक्षाबंधन की तिथि-30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन पर भद्रा का समय
  • भद्रा प्रारंभ- सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू (30 अगस्त 2023)
  • भद्रा समाप्त- रात 9 बजकर 1 मिनट पर (30 अगस्त 2023)
  • राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- 30 अगस्त को रात 9 बजकर 1 मिनट से 31 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक
Raksha Bandhan 2023 देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।